बी-टाउन इंडस्ट्री में हर त्योहार की धूम देखने को मिलती हैं। आज स्वतंत्रता दिवस है ऐसे में पूरा बॉलीवुड आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। बाॅलीवुड स्टार्स ने हर एक देशवासी को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं स्टार्स ने हर घर तिरंगा कैपेन में भी हिस्सा लिया। तो चलिए दिखाते हैं आपको सितारों की ये खूबसूरत तस्वीरें जिनपर तिरंगे का रंग चढ़ चुका है.
#Bollywoodcelebsindependencedaycelebration